प्रियंका रेड्डी को समर्पित



पूछ रहा है हिंदुस्तान की कब बदलाव आएगा...देश की इन बेटियों को वहशी कब तक नौच के खायेगा...वो भी बहने है बेटी है जल्लादो को कौन समझायेगा...जाने कब इस देश का इंसान होश में आएगा...
सजा साल छः साल नहीं जब खाल उतारा जायेगा...छिले हुए उस बदन पर फिर नमक लगाया जायेगा...दर्द से पापी तड़पेगा और चीखेगा चिल्लायेगा...जाने कब इस देश का इंसान होश में आएगा...
राम की इस पावन धरती पर कितने पाप कमायेगा...शर्म खायेगा खुद पर लोगो से आँख मिला ना पायेगा...पछतायेगा जो भारत की न्याय प्रणाली को आज़मायेगा...जाने कब इस देश का इंसान होश में आएगा...
मौत देख कर वहशी की यमराज का दिल थर्रायेगा...नीच अधर्मी दुष्ट पापी अपने सपने में दर जायेगा...देखते है फिर बहन प्रियंका को कौन सा पाशा जलाएगा...जाने कब इस देश का इंसान होश में आएगा...

0 Comments: